A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच भयानक मुठभेड़

अखण्ड भारत के लिए सन्नी चावला की रिपोर्ट :

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच भयानक मुठभेड़ चल रही है

। अबूझमार के जंगलों में चल रही इस मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे जा चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक मारे जाने वाले नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि एनकाउंटर अभी जारी है। इस मुठभेड़ में एक जवान के भी वीरगति प्राप्त होने की खबर है। मारे गए नक्सलियों में से कुछ बड़े लीडर भी थे और कुछ नक्सलियों पर इनाम भी घोषित था। एक करोड़ का इनामी नक्सली बसव राज भी मारा गया है। इनके कैंपों से भी भारी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद होने की खबर है।

Related Articles

 

Naxal Encounter अबूझमार जंगलों में जारी

 

छत्तीसगढ़ का यह इलाका नक्सल प्रभावित है। अबूझमार के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की ओर से जवानों पर फायरिंग और विस्फोटक फेंके जा रहे हैं। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि साल 2026 के दुर्गा पूजा तक छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों से नक्सलियों को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। गृहमंत्री ने यह भी कहा था कि समर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए पुनर्वास योजनाएं भी हैं। फिलहाल इस ऑपरेशन में एक जवान के बलिदान देने की खबर है और एक जवान के घायल होने की सूचना है।

Back to top button
error: Content is protected !!