गत कुछ समय पूर्व आयुक्त महोदय द्वारा नॉनवेज की दुकानें शहर से बाहर अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरण करने की कोशिश की थी ,जिसमें महाराणा प्रताप मैदान के अंदर की दुकानें हटवाई भी गई है।
लेकिन मंदिर पैलेस के पास वाली जो रोड़ किशनसिंह चौराहा की तरफ जाती है वो यथा स्थान ही है ।
और फास्ट फूड के ठेले जहां लगते है वहां शुद्ध शाकाहारी लोग भी आते है , उन ठेलो के पास अंडा ऑमलेट की दुकान /ठेला लगे हुवे है ।,जिससे कि वहां फास्ट फूड के ठेलो पर आने और शुद्ध शाकाहारी फूड का खाने का आनंद लेने वाले लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है ,जिसमें शाम के समय परिवार के साथ भी लोग आते है।
मलका परोल पार्किंग मै भी अभी यही हालत है , नॉनवेज की दुकानें लगा दी गई।