
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले में कामां, पहाड़ी जुरेहरा क्षेत्र में हो रही खाद बीज की किल्लत, मनमानी रेटों पर देना उसको रोकने को लेकर आज कामां अनाज मंडी में किसानों की बैठक बुलाई गई है ! कृषि उपज मंडी में किसान अध्यक्ष यतेंद्र गुलपड़िया ने बताया कि आज वुधवार दोपहर 2 बजे मंडी समितिमें किसान यूनियन संघ खाद बीज विक्रेताओं की मनमानी को लेकर सचिव को ज्ञापन देंगे ! क्रय विक्रय समिति पर खाद बीज मिले इसको लेकर उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन दिया जाएगा ! ओर साथ की साथ समिति सक्रिय रहे उसकी बात भी रखी जायेगी !