
सत्यनारायण आचार्य युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त।
पुर उपनगर पुर अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ प्रदेश अध्यक्ष देवकिशन आचार्य ने उप नगर पुर के सत्यनारायण आचार्य पिता पृथ्वीराज आचार्य को उनके समाज के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए अखिल भारतीय आचार्य ब्राह्मण सेवा संघ के भीलवाड़ा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया।
संघ के प्रदेश सचिव रामगोपाल आचार्य, ने पुर में आयोजित कार्यक्रम में युवा जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा की घोषणा कर सत्यनारायण आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपा ।
कार्यक्रम में भेरूलाल आचार्य लाखोला, लक्ष्मी लाल आचार्य कपासन, राधेश्याम आचार्य भीलवाड़ा, नवरतन आचार्य भीलवाड़ा, पुर से नारायण लाल आचार्य , संपत आचार्य, लादू लाल आचार्य, कैलाश आचार्य (भोपाजी), ओंकार लाल आचार्य, कैलाश आचार्य, शंभू लाल आचार्य, रतनलाल आचार्य, प्रहलाद राय आचार्य, रामस्वरूप आचार्य, अर्जुन आचार्य, संपत आचार्य सहित आचार्य समाज पुर के कार्यकर्ता मौजूद र
हे।