
छपरा सारण से डॉ देशराज बिक्रांत की रिपोर्ट
छपरा (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छपरा शहर पहुँची। राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव, उनकी बहन डॉ रोहिणी आचार्य, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव, माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई गठबंधन दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
29 अगस्त को सिवान होते हुए राहुल गांधी का काफिला सारण जिले की सीमा में प्रवेश किया। उन्होंने एकमा प्रखंड के आमदाढ़ी में रात्रि विश्राम किया और रविवार सुबह कोपा होते हुए ब्रह्मपुर मार्ग से छपरा शहर में प्रवेश किया। शहर की गलियों से गुजरते हुए उनका रोड शो छपरा रेलवे स्टेशन, टाउन थाना चौक से होते हुए नगर पालिका राजेंद्र चौक तक पहुँचा। उसके बाद छपरा कचहरी, रामनगर होते हुए नेवाजी टोला चौक तक पंहुचा।
राहुल गांधी के आगमन से यूपीए गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। पूरा शहर झंडों-बैनरों और नारेबाजी से गूंज उठा।
यात्रा में शामिल नेताओं ने दावा किया कि राहुल गांधी की इस पहल से बिहार में यूपीए गठबंधन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।

