
तालाब का साफ सफाई अभियान प्रारंभ
गाडरवारा l शनि मंदिर के पास स्थित तालाब का साफ सफाई अभियान नगर पालिका द्वारा प्रारंभ किया गया गौरतलब हो कि श्रमदान समिति के प्रयासों से तालाब के सफाई के लिए पूर्व में आवेदन दिया गया था उक्त आवेदन पर गौर करते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा मध्य प्रदेश शासन द्वारा 5 जून से 16 जून तक चलाए जा रहे नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख के निर्देश अनुसार तालाब के अंदर उग रही घास की साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ कराया गया तालाब श्रमदान समिति द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ एवं पार्षद श्रीमती आरती कमलेश विश्वकर्मा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है l