A2Z सभी खबर सभी जिले की

काठोडी गांव में पेयजल संकट गहराया गांव वालों ने विधायक व अधीक्षण अभियंता को सौपा ज्ञाप संवाददाता :

काठोडी गांव में पेयजल संकट गहराया गांव वालों ने विधायक व अधीक्षण अभियंता को सौपा ज्ञाप

संवाददाता : कोजराज परिहार/ जैसलमेर।
जैसलमेर के पास ही स्थिति ग्राम पंचायत के गांव काठोडी में पिछल एक माह से पानी की गंभीर किल्लत है गावं में एक ट्यूबबेल से सप्लाई है जिसका पानी इतना खारा है कि वह जहर से भी ज्यादा खारा एवं जहरीला है जो पानी किसी भी प्रकार से उपयोग लायक नहीं है। इस खारे पानी से लोग / पशु कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है तथा उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहे है। ग्राम काठाडी में इसके अलावा पीने के पानी की कोई समूचित व्यवस्था नहीं है। वर्तमान में पोहडा से खारे पानी की सप्लाई चालू है जो भी नियमित नहीं है जिसके कारण गावं में बने टांके में पीने का पानी नही है अर्थात टांका भी खाली है। गांव काठोडी में मीठे पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण यहां के लागों का मीठे पानी का टेंकर मंगवाने पर लगभग एक टेंकर पानी का 1500-2000 रू. देन पडत है जो कि हर व्यक्ति की वश की बात नहीं है। इसके अलावा पशुओं के पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा काठोडी गांव में पशुधन भी बहुत ज्यादा हाने तथा आबादी बहुत होने के कारण पानी की समस्या स प्रशासन को इस सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से निवेदन करने के पश्चात भी उपरोक्त समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। ग्रामीणों द्वारा जब आपके कार्यालय को अवगत करवाया जाता है तो एक दो दिन तक गांव में 1-2 पानी के टैंकर डालकर कर इतिश्री कर दी जाती है जिससे की पीने के पानी की गंभीर समस्या है तथा पीएचईची सहायक अभियन्ता द्वारा फोन भी नहीं उठाया जाता है उक्त समस्या के कारण ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति बहुत रोष व्याप्त है इसकी इसका समाधान अविलम्ब नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों द्वारा धरना प्रर्दशन किया जायेगा।
ग्रामीणों ने निवेदन किया कि शीघ्र ही ग्राम काठोडी में मीठे पानी की सप्लाई सुचारू की जाये |
ज्ञापन देने के लिए आज गुमानाराम प्रजापत, राजूराम प्रजापत,महेश कुमावत,कमल प्रजापत,मोहित कुमावत, व उदय पालीवाल व अन्य ग्रामीण पहुँचे थे |

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!