
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–
छत पर रखा बैटरा फटने से हुआ तेज धमाका, इलाके में मचा हड़कंप
ग्राम बरझाला में कैलाश चंद्र पुत्र चहेते लाल शर्मा की छत पर दो बैटरा चार्जिंग पर लगे हुए थे
तेज धूप होने की वजह से तेज धमाके के साथ एक बैटरा फट गया
जिस छत पर बने कमरे की दीवाल भरभरा कर गिर पड़ी
गनीमत रही कि मकान मालिक बाल बाल बच गए
तेज धमाके की आवाज होने से इलाके में हड़कंप मच गया और देखने वालों की मौके पर भीड़ जुट गई
सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने मामले की जांच पड़ताल की
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरझाला का मामला
रिपोर्टर आर्यन सिंह
वंदे भारत लाइव टीवी समाचार