A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबलिया
बार-बार ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीणों का जीवन हुआ बेहाल।
बार-बार ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीणों का जीवन हुआ बेहाल ।

रिपोर्टर_ सदानंद शर्मा
बलिया/ रसड़ा_ टिकादेवरी विद्युत उपकेंद्र कोटवारी गांव में पावहारी बाबा (जियो टॉवर के पास) के समीप 25 केवीए के जिस ट्रांसफार्मर से बिजली की आपूर्ति की जा रही है लगभग 15 से 20 बार बदला जा चुका है फिर भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जो एक सप्ताह के अंदर ही जल जा रहा है। इस संदर्भ में जूनियर इंजीनियर श्याम अवध यादव को क्षमता वृद्धि के लिए अवगत कराया गया है ।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।,इनका कहना है कि एक हफ्ते के अंदर ही 63 केविए का ट्रांसफार्मर लग जायेगा, लेकिन एक हफ्ता कब होगा इस बात की कोई गारंटी नहीं है। इतनी भीषण गर्मी में किसान, छात्र एवं आम जनमानस का जीवन त्रस्त हो गया है।