A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

मिलावट की आशंका पर 700 लीटर घी सीज मिलावट खोरो मे दहशत

सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने की कार्रवाई

  1. मिलावट की आशंका पर 700 लीटर घी सीज

श्रीगंगानगर। जिले में चल रहे शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार देर रात को एक कार्रवाई करते हुए वृद्ध आश्रम मार्ग पर स्थित एक संस्थान का निरीक्षण किया । इस कार्रवाई के दौरान टीम ने करीब 700 लीटर देशी घी सीज किया एवं मौके से दो सैंपल लिए।

सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि वृद्ध आश्रम मार्ग स्थित श्री साईं फूड्स पर मिलावटी घी बेचा जा रहा है। जिस पर टीम ने मौके पर जाकर संस्थान का निरीक्षण किया और मिलावट की आंशका पर गौमैत्री एवं मिल्कियो ब्रांड गाय का देशी घी के दो सैंपल लिए। वहीं मौके पर मिला 692 लीटर घी सीज कर दिया। संस्थान मालिक को घी न बेचने के लिए पाबंद किया। लिए गए सैंपल तत्काल लैब में भिजवाए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने आमजन से अपील है कि जहां भी अशुद्ध, मिलावटी व अवधिपार खाद्य सामग्री बेचने की आशंका हो, उसकी शिकायत अवश्य करें। आगामी दिनों में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने बताया कि आमजन 9462819999 पर वाट्सएप मैसेज या 181 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। यदि शिकायत की पुष्टि होती है और इस दौरान लिया गया सैंपल अनसेफ मिलता है तो सूचना दाता को 51000 रूपए की इनामी राशि दी जाती है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!