
अलीगढ़ के पनेठी मार्ग स्थित ग्राम कसेरी के निकट दो बाइको की भिड़ंत में एक महिला की मृत्यु हो गई तथा दो युवक घायल हो गए घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृत महिला की पहचान गंगीरी निवासी अमरीन के रूप में हुई तथा घायल युवकों का नाम कौडिय़ांगंज निवासी अमन तथा शाकिब बताया गया.