
👉 बरबीघा खबर : सोलर प्लेट लगाने के नाम पर ठगी, बरबीघा प्रखंड के उप प्रमुख मिंटू सिंह से सरकारी सोलर प्लेट लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है, मिंटू सिंह से ऑनलाइन 19000 की ठगी की गई है.
👉 शेखपुरा/ बरबीघा प्रखंड/ उप प्रमुख मिंटू सिंह : शेखपुरा और बरबीघा में आए दिन साइबर फ्रॉड की अनेकों अन्य घटनाएं होती रहती है, कभी किसी खाते से साइबर फ्रॉड ने पैसा मार लिया, तो कभी कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आता है ऐसा ही घटना शेखपुरा के बरबीघा प्रखंड के उप प्रमुख मिंटू सिंह से सरकारी सोलर प्लेट लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में मिंटू सिंह से ऑनलाइन 19000 की ठगी की गई है. इस मामले की सूचना साइबर सेल को 1930 परकॉल करके दर्ज कराई गई है.स्थानीय थाना में भी आवेदन दिया गया है
बताते चले कि इसकी जानकारी देते हुए उप प्रमुख मिंटू सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह उसके मोबाइल पर कॉल करके सोलर प्लेट सिस्टम घर में लगाने के लिए चयनित होने की बात कही गई थी। उनकी जानकारी में सोलर प्लेट लगाने का अभियान अभी सरकार की ओर से चलाया जा रहा था। इससे लगा कि यह सरकारी योजना ही है।
👉 ऑनलाइन माध्यम से हुई है ठगी 19000 का.. बताते चले कि इसके बाद फिर उधर से सोलर प्लेट की जानकारी देने वाले ने कहा कि आपके मोबाइल पर एक लिंक भेज रहे हैं. उसे पर क्लिक करिए तो सोलर प्लेट लगाने के दौरान मजदूरों को देने के लिए खर्च आपके खाते पर चला जाएगा. जब सोलर प्लेट लगाने के लिए मजदूर जाएगा तो आप उसको भुगतान कर देंगे. तथा उसे लिंक पर क्लिक करने के बाद उसके खाते से ही पे फोन के माध्यम से 5000 की राशि कट गई. खाता में राशि काटने के बाद जब शिकायत किया गया तो उसने कहा किया केवल आपको दिख रहा है. मजदूर जब आएगा तो काम करने का पैसा आपके खाते में एक बार फिर ही चल जाएगा. उसने फिर से क्लिक भेजा इसके बाद 5000 करके तीन बार और 4000 उसके अकाउंट सीलिंग के माध्यम से क्लिक करके रुपए कट गए. अध्यक्षसह पुलिस इंस्पेक्टर देव कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।