
सीतामढ़ी संवाददाता रवि कुमार
पुलिस के मार से 55 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत, ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त।
सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां एक बार फिर बिहार पुलिस के अमानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस की पिटाई से 55 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है, घटना सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के ददरी गांव की है जहां छापेमारी करने गई नानपुर थाना के पुलिस द्वारा वृद्ध इतनी पिटाई की गई की उसकी मौत हो गई
शनिवार की देर शाम शराब की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गई थी. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. मृतक की पहचान जगन्नाथ मुखिया के रूप में की गई है, स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखकर भाग रही पुलिस टीम की गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है
वही मौके से सभी पुलिसकर्मी फरार हो गए हैं, घटना की सूचना पर पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं, मामले को लेकर मृतक के भाई बैद्यनाथ मुखिया ने बताया कि देर शाम जगन्नाथ मुखिया अपने दरवाजे पर बैठे थे .तभी पुलिस की गाड़ी आई जिसमें से उतरे पुलिसकर्मी ने जगन्नाथ से शराब के बारे में पूछने लगे, जिस पर उसने शराब बनाने की बात से इनकार कर दिया, इसी पर नानपुर पुलिस के द्वारा लाठी से मारने लगे जिससे वृद्ध की मौके पर मौत हो गई।
उक्त मामले को लेकर एसडीपीओ पुपरी अतनु दत्ता ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा हैं की नानपुर थाना प्रभारी संजय सिंह से मोबाइल पर बात हुई हैं लेकिन उनके द्वारा बताया गया हैं की ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं, पुलिस के द्वारा मृत व्यग्ती को छुआ तक नहीं गया था।
वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जांचों उपरांत दोषी पर कारवाई की जाएगी।