
*पुत्र के साथ नहाने के लिए गए युवक की नहर में डूब कर हुई मौत*
राठ। मुस्करा थाना क्षेत्र के ग्राम मसगांव में स्थित स्वामी ब्रह्मानंद बांध की मुख्य नहर में अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ नहाने के लिए गये 38 वर्षीय एक युवक की पानी में डूबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मुस्करा थाना अंतर्गत ग्राम मसगांव निवासी आलम सिंह पुत्र जगदीश बीते शुक्रवार के दिन अपने 5 वर्षीय पुत्र रजनेश के साथ गांव में ही स्थित नहर में नहाने के लिए गया हुआ था। तभी नहाने के दौरान नहर में आ रहे पानी के तेज बहाव से उसका संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह नहर के पानी में डूब गया। इस दौरान मौके पर मौजूद उसके 5 वर्षीय पुत्र ने शोर मचा कर ग्रामीणों को पिता के डूबने की सूचना दी। जिसपर ग्रामीणों ने नहर में डूबे आलम सिंह के शव को बाहर निकाला। परिजनों ने बताया कि मृतक मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जो कि अपने दो भाइयों में बड़ा था। बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी गोमती, पुत्री मोहिनी व पुत्र रजनेश तथा योगेश के अलावा छोटे भाई राजकुमार को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है। मामले में मुस्करा थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।