लखीमपुर खीरी जिले में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं नहीं ले रहा है जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक ई रिक्शा में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी,की ई रिक्शा के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, तो वही ई रिक्शा में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई । वही अन्य करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।

लोकेशन लखीमपुर खीरी
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
स्लग/=हादसा
लखीमपुर खीरी जिले में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं नहीं ले रहा है जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक ई रिक्शा में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी,की ई रिक्शा के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, तो वही ई रिक्शा में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई । वही अन्य करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार यह का हादसा जिले के ही मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिलावरपुर रोड की बताई जा रही है । बताया जा रहा है कि गोला से मोहम्मदी आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी की ई रिक्शा में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को शाहजहांपुर सीएससी रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है तो वहीं जहां रास्ते में ही एक महिला की मौत हो गई । और उसके बाद इलाज के दौरान एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई । उधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया ।उसके बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।