Mathura Holi 2024 ब्रज में होली की धूम वसंत पंचमी पर डांडा गढ़ने के साथ से शुरू हो जाती है। ब्रज की होली निराली है। लेकिन इनके बीच एक चर्चित होली है फालैन की। प्रहलाद नगरी फालैन में धधकते अंगारों के बीच से पंडा निकलता है। अंगारों से निकलने को लेकर पंडा एक माह तक कठिन साधना करता है। ये साधना भी शुरू हो गई है।

0 Less than a minute