
आपको बता दे कि कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देश अनुसार यातायात प्रभारी श्री राहुल पांडे जी की टीम द्वारा मालवाहक वाहनों की सघन चेकिंग व सवारी ढोने वाले वाहन चालकों पर काडी करवाई करने के निर्देश दिए गए थे जिसके तहत मिशन चौक कटनी में चेकिंग के दौरान एमपी 20 जी,ए 9062 को रोका गया तो वाहन में 50 से अधिक व्यक्ति सवार पाए गए एवं चालक के दस्तावेज लाइसेंस भी नहीं था बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पाया गया इससे वाहन को जप्त कर मकान मालिक एवं चालक पर वैधानिक कार्रवाई कर प्रकरण पंजी बंद न्यायालय की कार्रवाई की गई एवं वाहन पर बैठे सभी 50 से ज्यादा लोगों को बस में निशुल्क बैठक उनके गंतव्य स्थान को भेजा गया
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट