
जीविका, गया
गया, 09 मई 2024, गया के नीमचक बथानी प्रखंड स्थित बढ़ते कदम जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा बथानी बाजार के आस-पास रैली निकली गई। साथ ही संकुल संघ में जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम के अंतर्गत मेंहदी, रंगोली, संकल्प सभा का आयोजन किया गया। संकुल संघ में हुए कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी नीमचक बथानी, जीविका के बीपीएम, जिला स्तरीय प्रबंधक सामाजिक एवं प्रबंधक संचार, डीबीजीबी नीमचक बथानी के शाखा प्रबंधक, संकुल संघ की अध्यक्ष गीता देवी सहित जीविका दीदियों ने बडी संख्या में भाग लिया।
इस संकुल स्तरीय संघ के अंतर्गत 36 ग्राम संगठन जुड़े हुए हैं।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को 1 जून को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित करना है ताकि मतदान बढ़ाया जा सके।
गया के चार प्रखंडों खिजिरसराय, नीमचक बथानी, मोहरा एवं अतरी को छोड़कर शेष 20 प्रखंडों में 19 अप्रेल 2024 को प्रथम चरण में मतदान हो चुका है। अतरी विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद में पड़ने के कारण इन चारों प्रखंडों में 1 जून को मतदान है। इन चार प्रखंडों में मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जीविका सामुदायिक संगठनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जीविका दीदियां विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के दिन घर से निकल कर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। वे दरवाजा खटखटाओ अभियान चला लोगों को घर-घर जगाकर मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं।
सामुदायिक संगठनों की बैठक में जीविका दीदियां मतदान के महत्व पर चर्चा कर रही है। इन बैठकों में सामुदायिक शपत का आयोजन किया जा रहा है। वे लोगों को बिना लोभ और भय अपने मताधिकार का प्रयोग करने लिए प्रेरित कर रही है। वे हांथों में मतदाता जागरूकता के संदेश लिखे फेक्स, बैनर, तख्तियों आदि लेकर मतदाता जगरूकता अभियान चला रही हैं। वे लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए आवाहन कर रही हैं। इसके लिए जीविका दीदियों द्वारा प्रभात फेरी, जन जागरूकता रैली, विशेष सभा, रंगोली निर्माण, हथेलियों पर मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित मेंहदी रचना संध्या चौपाल आदि का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही दरवाजा खटखटाओ मतदान के लिए बुलाओ अभियान के तहत घर-घर जाकर मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जीविक दीदियों का नारा है। ”जो दे तुमको दारू नोट, उन्हनें न देना कोई वोट, जीविका ने ठना है, वोट डालने सबको जना है, पहले मतदान फिर जलपान” ऐसे ही नरों एवं स्लोगन का प्रयोग कर जीविका दीदियां इन दिनों लोगो को मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज