
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम /////कैमुर लोक शिकायत से जुड़े मामले में की गई कार्रवाई कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में मोहनिया BPRO लोकजीत कुमार पर DM सावन कुमार ने एक हज़ार का जुर्माना लगाया DM के आदेश पर BPRO को एक हफ्ते के अन्दर जुर्माने की राशी जमा करने का निर्देश दिया गया प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर DM ने कार्रवाई की है गौरतलब है कि अनुमंडलीय लोकशिकायत नीवारण कार्यालय मोहनिया के बेलौडी पंचायत में नल जल योजना में हुए गड़बड़ी को सही पाया इसके बाद लोक प्राधीकार ने प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी मोहनीया को आदेश जारी किया की दोसीयों को चीन्हित कर नियमा अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें अगर विधीसंवत कार्रवाई के लिए आवश्यक होतो वरिय पदाधिकारी को संसुचित अनुसंसा करना सुनिश्चित करें और इस मामले में DM सावन कुमार ने कहा की लोक शिकायत से जुड़ी मामलों में कार्रवाई में लापरवाही बरतने पर प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी मोहनिया के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गई है