
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
डग कस्बे में भारत स्काउट एवं गाइड संध डग एवं स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के तत्वाधान में पक्षियों के लिए विभिन्न स्थानों पर 51 परिंदे बांधे गए संध सचिव कैलाश योगी ने बताया कि पक्षियों के लिए गर्मी में पीने के लिए पानी की व्यवस्था के लिए डग कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाक स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल पुलिस थाना पंचायत समिति पगण राजकीय अस्पताल एवं सार्वजनिक स्थानों पर नोडल प्रभारी पुखराज मल जैन क्या शराब प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में पक्षियों के लिए बांधे गए अभियान में इसरार अहमद खान पवन कुमार मीणा कुलदीप मेवाड़ा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हंसराज गुर्जर राकेश कुमार सुमन व अंकित योगी दिलीप सिंह मौजूद रहे