A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

शिक्षक कॉलोनी में पांच दिनों से नहीं पहुँची कचरा संग्रहण गाड़ी, मोहल्लेवासियों में रोष

गिला कचरा से उठ रहा दुर्गंध

धमतरी। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की शुरूआत कर नगर पंचायत हर माह मोटी रकम खर्च कर रही है। वही इसके एवज में उपभोक्ताओं से सेवा शुल्क भी वसूल किया जा रहा हैं बावजूद कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी नियमित रूप से घर घर जाकर कचरे का कलेक्शन नहीं कर पा रहीं है। जिससे मुहल्लेवासियों में रोष व्याप्त है।

नगर के वार्ड क्रमांक 15 शिक्षक कॉलोनी में पिछले पांच दिनों से डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी नहीं पहुँच पा रहीं हैं। मोहल्लेवासियों ने बताया कि कचरा गाड़ी नहीं आने से घर का कचरा घर पर ही रखे हुए हैं जिससे गीले कचरे से दुर्गंध उठना शुरू हो गया है। मजबूरन कुछ लोगों को कचरा बाहर फेंकना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जब नगर पंचायत द्वारा हर माह 30 रुपये सेवा शुल्क लिया जा रहा है तो नियमित रूप से कचरे का भी कलेक्शन किया जाना चाहिए किंतु पिछले 2-3 महीनों से स्वच्छता रथ बीच बीच मे नही पहुँच पाती। ऐसा ही रवैया नगर पंचायत का रहा तो स्वच्छ कुरूद के सपने को ग्रहण लग सकता है।

वहीं इस मामले में सीएमओ नगर पंचायत कुरूद महेंद्र सिंह गुप्ता ने बताया कि कर्मचारियों की ड्यूटी नगर में होने वाले शिवमहापुराण कथा में लगाया गया था जिसके कारण कचरा गाड़ी मोहल्ले में नहीं पहुँच पायीं। कल से फिर गाड़ी नियमित रूप से पहुंच जाएगी । वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ज्यादातर गाड़ियों की हालत खस्ताहाल है आएं दिन तकनीकी खराबी के कारण कचरा संग्रहण में मुश्किलें होती है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!