
बुलन्दशहर)
लगभग 45 दिन इंतजार के बाद 13 मई दिन सोमवार को सुबह 11 बजे सीबीएसई के 12 वीं कक्षा का परिणाम आते ही परीक्षार्थी अपने- अपने। परिणाम देखने के लिए जुट जाते है। इसके बाद लगभग एक सवा घंटा बीता होगा कि कक्षा 10 का परिणाम घोषित होता है। फिर वहीं सब तरफ अजीब-सी घबराहट, बैचेनी उत्सुकता के भाव अभिवावको परीक्षार्थियों के चेहरों पर स्पष्ट रूप से झलकने
लगते है। धीरे-धीरे तस्वीर साफ होने लगती है। अभिवावको व परीक्षार्थियो के चेहरे खिल उठते हैं। सीबीएसई ने इस बार यह बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है, कि जिला स्तर पर कोई टाप टेन लिस्ट तैयार नहीं की जायेगी। यदि हम परिणाम के प्रतिशत की बात करे तो इस बार 12वीं का 96.97 प्रतिशत व 10 वीं कक्षा का 96.5 प्रतिशत के लगभग रिजल्ट रहा है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार जिले में 12 वीं के डी०पी०एस० कला वर्ग में गरिमा व वंदना 98.4 प्रतिशत कला वर्ग में रैनेसा के सार्थक सिंह ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल खुर्जा के (कामर्स वर्ग) में वैभव गोयल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वहीं डीपीएस बुलन्दशहर के अभिनव ने 97.6 प्रतिशत अंक कामर्स वर्ष में प्राप्त किये। इसी क्रम में विज्ञान वर्ग र्ण में में सेंट आरजे बुलन्दशहर के आशीष ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये
10 वीं टॉपर में जेपी स्कूल सिंकदराबाद की शिवांशी ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये वही रेनिसा बुलंदशहर के भव्यांश ने 99.4 प्रतिशत और डी०पी०एस० के हर्षीत ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। सभी परीक्षाथियों को वन्दे भारत लाइव टीवी-यूज चैनल की तरफ से अन्नत शुभकामनाए
Dr sundeep kumar vande bharat live tv news district head jila bulandshahr