A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

रामगंगा नदी में नहाने गया छात्र डूबने से मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) रामगंगा नहाने गये छात्र की डूब गया | जिससे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी| कड़ी मसक्कत एक बाद उसको ग्रामीणों नें बाहर निकाला | परिजन उसे सीएचसी लेकर गये जहाँ चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया|थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर दत्त निवासी 16 वर्षीय अजीत पुत्र राजेश्वर राजपूत रिश्तेदारों के साथ रामगंगा मोहोलिया घाट पर आया था, जिसमें ग्रामीण बताते

हैं कि नहानें के दौरान अजीत गहरे पानी में डूब गया| मछुआरों के द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी|परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से अजीत को बाहर निकल राजेपुर सीएचसी लेकर पंहुचे| सीएचसी में डॉ. प्रमित राजपूत के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया सूचना मिलने पर तहसीलदार कर्मवीर,112 पुलिस, प्रधान राजकुमार, जिला पंचायत सदस्य पुत्र प्रिंस चौहान मौके पर पहुंचे| मृतक की मां मीरा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया | मृतक अजीत अमृतपुर आरआर पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था| अजीत चार भाइयों में सबसे छोटा था|

Oplus_131072

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!