
दबंगों ने युवक को घर में बुलाकर मारपीट कर किया अधमरा, 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज
राठ——- कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव में दबंगों ने दुकान पर बैठे एक युवक को बहाने से बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से इलाज हेतु सीएचसी राठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक की मां ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव निवासी तुलसिया ने बताया कि उसका पुत्र मुकेश गांव के ही करन यादव की दुकान पर बैठा हुआ था। तभी गांव के ही मातादीन, शीला, निशा, मलखान, गोविंद, देवीदीन, पप्पू और अरविंद ने उसके पुत्र मुकेश को बहाने से घर के अंदर बुला लिया और उसकी हथौड़े व कुल्हाड़ी से जमकर पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया। जिसे 108 एंबुलेंस के द्वारा के पुत्र को इलाज हेतु राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसके पुत्र की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। उसने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
–