
कैमुर भभुआ लोकसभा चुनाव के बाद बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि 4 जून के बाद विपक्ष EVM पर ठीकरा फोड़ेगी मगर 140 करोड़ देशवासियों का भरोसा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही है
संतोष कुमार ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कहते हैं की 395, 290 आएगा मगर जब आज एग्जिट पोल ने राज खोल दिया तो कह रहा है कि एग्जिट पोल सही नहीं है
आगे कहा कि जो मोदी का नारा है 400 के पार है वह होकर ही रहेगा और जो लोग खटाखट-खटाखट और फटाफट फटाफट कर रहे थे वह अब देश छोड़ने की तैयारी करेंगे इटली जाएंगे
यह चुनाव राष्ट्र का चुनाव है जब राष्ट्र बचेगा तभी तो हम बचेंगे विपक्ष का यह रोना हमेशा का है जिस जगह वह जीत जाते हैं तो कहते हैं कि EVM ठीक है और जहां पर हार जाता है तो कहता है की EVM ख़राब है विपक्ष अपनी नाकामी को छुपाने के लिए EVM पर ठीकरा करा फोड़ती है
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट