
सासन पुलिस ने नशे के खिलाफ कि बड़ी कार्यवाही,
जर्नलिस्ट भुपेंद्र कुुमार विश्वकर्मा ,✍️✍️
01आरोपी 02 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार,व,वाईक भी जप्त।
02 किलो ग्राम गाँजा कीमती लगभग 20000 रूपये जप्त किया गया
श्री मती निवेदिता गुप्ता (भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली,श्री पुन्नू सिंह परस्ते सीएसपी के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी।
मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिद्धीकलां का अरविन्द कुमार शाह अपनी मोटरसाईकल क्र. यूपी-64/एई/5185 से मादक पदार्थ गांजा लेकर छत्तीसगढ तरफ से ग्राम काम तरफ आने वाला है जिसको घेरा बंधी करके पकड़ा जा सकता है। सासन पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम काम कन्वेयर रोड से आरोपी अरविन्द शाह पिता स्व. रामसजीवन उम्र 26 वर्ष निवासी सिद्धीकलां को घेराबंदी कर पकडा गया तथा मोटरसाईकल को चेक करने पर मोटरसाईकल की डिग्गी मे 02 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद होने पर गांजा व उक्त मोटरसाईकल को जप्त किया गया आरोपी अरविन्द शाह का कृत्य़ धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल पचौर मे निरुद्ध करने का आदेश दिया गया।
अपराध क्रमांक व धाराः 0133/2024,8/20 बी एनडीपीएस एक्ट।गिरफ्तार अरविन्द शाह पिता स्व. रामसजीवन उम्र 26 वर्ष निवासी सिद्धीकलां चौकी सासन थाना वैढन जिला सिंगरौली
उक्त कार्यवाही में उनि.संदीप नामदेव,सउनि संतोष साकेत , प्रआर संतोष साकेत,आर. राजकुमार शाक्य,जितेन्द्र,मुनेन्द्र, लल्लू का सराहनीय योगदान रहा है।