
बुधवार का दिन का तापमान लगभग 41 डिग्री रहा। शाम की बारिश के बाद कुछ गर्मी कम महसूस हुई। नागपुर मे बुधवार दिनभर तेज गर्मी के साथ उमस भरा दिन रहा। वहीं शाम ढलते ढलते मौसम का मिजाज बदल गया। शाम को तेज हवाओ के साथ बारिश शूरू हो गई। शाम 5बजे लगभग तेज हवाओ के साथ बारिश होने नजारा बदल गया। मौसम विभाग अनुसार अभी दिन मे तेज धूप बना रहेगा।