
कॉरिडोर के बीच से बंद होगा रास्ता
यूपी डिफेंस इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर अलीगढ़ नोड में सुरक्षा के दृष्टिकोण से डिफेंस के बीच से आ रहे हैबतपुर गांव का रास्ता बंद किया जाएगा । यूपीडा व स्थानीय प्रशासन की सहमति बन गई है । करीब दो से तीन किलोमीटर का वैकल्पिक मार्ग यूपीडा बनाकर ग्रामीणों को देगा । यहां पर रडार संबंधित यूनिट संचालित हो रही है जो इसरो से जुड़ी है । खैर तहसील के दिल्ली – पलवल मार्ग स्थित अंडला में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण किया गया है । यहां पर करीब 19 इकाईयां रक्षा उपकरण बनाने को यूपीडा के साथ करार किया है ।
डिफेंस कॉरिडोर नोड अलीगढ़ में दो इकाईयां संचालित हो चुकी हैं । सात इकाइयों का निर्माण काम चल रहा है । अंडला में दो टुकड़ों में डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है । एक साइड में हैबतपुर गांव का रास्ता डिफेंस कॉरिडोर के बीच से आता है । यहां पर ग्रामीण अभी भी डिफेंस के बीच से आते जाते हैं । ग्रामीणों को वैकल्पिक रास्ता देने के लिए यूपीडा ने तैयारी शुरू कर ली है ।
सड़क निर्माण को लेकर मई 2024 में तकनीकी बिड खोली जा चुकी है । सड़क निर्माण का टेंडर आचार संहिता के बाद होगा । हैबतपुर गांव का रास्ता डिफेंस के बराबर व बंबे की पटरी से निकलेगा । अभी तक ग्रामीण डिफेंस कॉरिडोर बीच से सीधे आते जाते हैं । लेकिन यह रास्ता बनने के बाद करीब 100 से 150 मीटर घूमकर ग्रामीणों को आना जाना पड़ेगा ।