
जीविका, गया
ग्रामीण परिवेश को समझने हेतु 125 अधिकारी कर रहे जीविका के साथ विलेज इमर्शन
गया 05 मार्च 2024, जीविका द्वारा बिपार्ड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 67 वीं बिहार लोकसेवा परीक्षा उत्तीर्ण बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के 125 अधिकारीयों का जिले के छ चार प्रखंडों; बोधगया, डोभी, मानपुर एवं चंदौती में विलेज इमर्शन कराया जा रहा है। यह विलेज इमर्शन कार्यक्रम 01से 06 मार्च 2024 तक चलेगा। इस दौरान सभी अधिकारी जीविका सामुदायिक संगठनों द्वारा संचालित गतिविधयों, गरीबी उन्मूलन में जीविका की भूमिका एवं ग्रामीण परिवेश को समझने का प्रयास कर रहे हैं। यह उनके प्रशिक्षण का एक अहम् भाग है। बिपार्ड में एक डी-ब्रीफिंग (प्रश्न-उत्तर अधिवेशन ) के साथ यह कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा।
इमर्शन के दौरान अधिकारीयों को अलग-अलग ग्रुप में इन चारों प्रखंडों में जीविका के माध्यम से संचालित विभिन्न गतिविधियों का एक्सपोज़र कराया गया। उन्होंने
विभिन्न बैठकों में भाग ले स्वयं सहयता समूहों, ग्राम सगठनों एवं संकुल स्तरीय संघ से जुडी जीविका दीदियों से संवाद किया एवं उनके संघर्ष एवं बदलव की कहानियों को सुना। जीविका दीदियों ने उन्हें सामजिक सुधार एवं जागरूकता अभियानों के विषय में बताया। उन्हें बोधगया में संचालित पोषक आहार निर्माण इकाई व्हीटामिक्स, ग्रामीण बाजार एवं डोभी में संचालित सोलर उत्पाद इकाई जे- वायर्स का भ्रमण कराया गया। उन्हें नीरा बिक्री केंद्र बोधगया एवं जीविका दीदी की रसोई का भ्रमण कराया गया। जीविका दीदियों ने सभी जगह बड़े उत्साह सभी अधिकारीयों का स्वागत किया एवं अपने जीवन से जुड़े अनुभव उनसे साझा किये। दीदियों ने बड़े आत्मविश्वास से अपने सभी से बात की। उन्होंने कृषि, समाज सुधार, जीविकोपार्जन, वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य एवं पोषण, रोजगार, आदि विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे कार्यों के विषय में बताया।
जीविका दीदियों ने जिला परियोजना प्रबंधक जीविका आचार्य मम्मट के निर्देशन में इस कार्यक्रम को जीविका कीआईबीसीबी टीम द्वारा आयोजित किया गया। एक्सपोज़र के दौरान प्रशिक्षण प्रबंधक धर्मेंद्र, प्रशिक्षण अधिकारी प्रमोद कुमार एवं जय राम एवं अन्य लोग उपस्थित हुए ।
त्रिलोकी नाथ रिपोर्टर गया बिहार
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज