
ACB की टीम ने दूदू कलेक्टर हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज के घर पर रात तक छापेमारी की l पीड़ित ने बताया की दूदू में उनकी फर्म के नाम से 204 बीघा जमीन है ,कुछ खसरे तालाब के हिस्से में होने के कारण भू-रूपांतरण की शिकायत दूदू कलेक्टर के पास थी,दूदू कलेक्टर ने भू-रूपांतरण के बदले 25 लाख रूपये की मांग की थी l पुख्ता सबूत होने के कारण acb ने केस दर्ज कर लिया l हनुमान मल ढाका 15 फरवरी से दूदू कलेक्टर लगे हुए है l