
पुराने विवाद की रंजिश में युवक को मारी गोली.
जागो न्यूज़ आलोक सिंह रिपोर्टर
#हरदोई।
#शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरिया के निकट बुधवार सुबह करीब 11 बजे गड़ा लगाकर तीन युवकों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है।
प्राप्त विवरण में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वासित नगर निवासी 37 वर्षीय पंकज दीक्षित अपने भाई अनुराग के साथ गंगा स्नान पर बाइक से गंगा नहाने जा रहा था। पिपरिया पुल के निकट पहले से घात लगाए ग्राम किलकिली निवासी राज पांडे पुत्र राजेश पांडेय ने अपने साथी वासित नगर निवासी प्रदीप मिश्रा और पिपरिया निवासी दिलीप पांडेय के साथ मिलकर पुरानी रंजिश में गोली चला दी। पेट में गोली लगने से बाइक चालक पंकज दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल के परिजनों ने बताया किसी बात को लेकर आरोपी राज पांडेय और घायल का पंद्रह दिन पूर्व विवाद हुआ था।
