कुशीनगर। बृहस्पतिवार को लोक सभा क्षेत्र 65 कुशीनगर से पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दाखिल किया नामांकन।
श्री स्वामी प्रसाद मौर्य के मैदान में उतारने से कुशीनगर की राजनितिक सरगर्मी तेज हो गई है। वही रईश अंसारी के
के अगुवाई में अर्जुनहा चौराहे पर ढोल नगाड़े और हजारों कार्यकर्ताओ के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं के उत्साह और स्वागत से काफी गदगद दिखे स्वामी प्रसाद मौर्य।
नामांकन करने के बाद श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्ला मैरेज हाल पडरौना में जनसभा कर पुरे कुशीनगर में ये संदेश दिया की इस बार परिवर्तन का बयार बह चूका है,और इस बार परिवर्तन होना तय है भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की ये सरकार जुमलो व झूठो की सरकार है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में कुशीनगर की जनता से कहा था कि अगर हमारी सरकार बनती है तो पडरौना की बंद चीनी मिल को हमारी सरकार 100 दिन मे चलवाने का काम करेगी लेकिन आज 10 साल हो गया लेकिन अभी तक नही चलवा पाए।इन्होने विकास के नाम पर सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हिन्दू मुस्लमान को आपस मे लड़ा कर महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों से भटकाने का काम करती है देश और प्रदेश की जनता इनकी सच्चाई जान चुकी है अब इनके बहकावे मे नही आने वाली है इस बार देश की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी हैं। वहीं कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुएं अनवर अली ने सपा बसपा कांग्रेस और भाजपा पर हमलावर होते दिखे। कार्यक्रम को रईस अंसारी, परवेज आलम, नौशेर अंसारी , तहज्जुद खान आदि लोगो ने संबोधित किया।
इस अवसर पर अफजल खान, ईरशाद अंसारी रिजवान अंसारी सोहराब अली अरुण उपाध्याय, मुस्ताक,सूरज कुमार , मंगेश शर्मा मु आलम आदि लोग उपस्थित रहे।

2,514 1 minute read