A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

15 जून तक पूरी करें छोटे - बड़े नालों की सफाई : अमित आसेरी

जिला संवाददाता

15 जून तक पूरी करें छोटे – बड़े नालों की सफाई : अमित आसेरी

मानसून से पहले शहर में शतप्रतिशत नालों की सफाई के लिए नगर निगम पूरा जोर लगा रहा बुधवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर नालों की सफाई की हकीकत को परखा । अधीनस्थों को सख्त हिदायत दी कि इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी । 15 जून के निर्धारित समय तक सभी छोटे बड़े नालों की तली झाड़ सफाई कर ली जाए । शहर के नागरिक और व्यापारी भी सफाई बनाए रखने में सहयोग करें । नगर आयुक्त बुधवार को सुबह सबसे पहले अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के साथ खैर रोड स्थित जाफरी ड्रेन और अलीगढ़ ड्रेन की सफाई का जायजा लेने पहुंचे । इसके बाद खैर रोड , रामघाट रोड क्षेत्र के नालों की सफाई की हकीकत को परखा । एटा – चुंगी बाईपास , सिंधौली नाला सफ़ाई का निरीक्षण भी किया । नगर आयुक्त ने मौके पर बड़े नालों की मशीनों व छोटे नालों की तली झाड़ सफाई कराने की कार्य योजना अगले 24 घंटे में तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । उन्होंने धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए 15 जून तक सभी नालों की सफाई का काम पूरा करने के निर्देश दिए । नगर आयुक्त ने भुजपुरा , ने आगरा रोड , तुर्कमान गेट , उदय सिंह जैन रोड , मामू भांजा आदि क्षेत्रों में भी सफाई की व्यवस्था को परखा । उन्होंने कहा कि इस बार नगर निगम सफाई की ड्रोन से निगरानी भी कर रहा है । अगर इसके बाद कोई भी नालों में कूड़ा व अन्य सामग्री डालते हुए पकड़ा गया तो कार्रवाई होगी ।

 

Related Articles

है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!