
जिला हेड आवेश अंसारी
गोंडा, अक्षय तृतीय के पावन अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की तरफ से हर वर्ष की भाँति इस बार भी विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिला अध्यक्ष पंडित दिनेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम परिषद इकाई द्वारा मनाया जाता है इसके साथ आज के दिन प्रत्येक परिवार से अपने घर में दीपक जलाने का आवाहन किया जाता है। जन्मोत्सव पर आयोजित भण्डारे से पूर्व परशुराम जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर पूजा अर्चना की गयी, जिसमे प्रधान संघ जिलाध्यक्ष उमापति त्रिपाठी, विष्णु प्रताप पाण्डेय, देवेश पाठक, विनोद मिश्रा, राजीव पाण्डेय, कवि शिवाकांत विद्रोही, साजन दीक्षित, सुशील श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजित भंडारा दोपहर बाद से शुरू हो कर देर रात्रि तक चला जिसमे सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।