चिनियां रोड में श्री बालाजी फैमली रेस्टोरेन्ट की शुरुआत
गढ़वा शहर के चिनिया रोड में गुरुवार को श्री बालाजी फैमली रेस्टोरेन्ट की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन संचालक ओमप्रकाश सिंह की पुत्री रानी एवं सानिया ने फीता काटकर किया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट
गढ़वा से
शहर के चिनिया रोड में गुरुवार को श्री बालाजी फैमली रेस्टोरेन्ट की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन संचालक ओमप्रकाश सिंह की पुत्री रानी एवं सानिया ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर श्री बालाजी फैमिली रेस्टोरेंट संचालक ओम प्रकाश सिंह ने कहाँ कि ग्राहकों की संतुष्टि उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि उनके रेस्टोरेंट में नाश्ता, खाना, फास्ट फूट,और मीठा सहित अन्य व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट में गुणवत्ता की गारंटी है। जो ग्राहक एक बार यहां पहुंचेगी। वह विभिन्न व्यंजनों के गुणवत्ता से संतुष्ट होकर घर जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि लोग अपने घर के फैमिली के साथ आकर यहां स्वादिष्ट भोजन कोल्ड ड्रिंक मिठाई चाऊमीन आदि यहां बैठकर खा सकते हैं।
इस मौके पर बैंक मैनेजर अभिषेक शर्मा, आनंद प्रकाश दुबे उर्फ अनु दुबे, गुड़िया देवी, तेतरी देवी, संजय सिंह, मुन्नी देवी, राज सिंह, टुन्नू चौबे, पंडित मुकेश पांडे, विजेंद्र तिवारी सहित कई लोग उपस्थित है।