
सर्मिष्ठा नाग-कोलकाता पार्टी संगठन में मेरी कोई भूमिका नहीं : शुभेंदु
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि पार्टी के संगठन में उनकी कोई भूमिका नहीं है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि पार्टी के संगठन में उनकी कोई भूमिका नहीं है. गौरतलब है कि 10 जुलाई को राज्य की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. तृणमूल की ओर से उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया
शुरू हो गयी है, लेकिन भाजपा के अंदर इसे लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है, बल्कि सुकांत मजूमदार के केंद्र में मंत्री बनने के बाद से यहां नये प्रदेश अध्यक्ष बनने की अटकलें भी तेज हैं. इस संबंध में एक सवाल के जवाब में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवार चयन, प्रचार रणनीति सब कुछ भाजपा का संगठन तय करता है. वह कोर कमेटी के सदस्य हैं. मीटिंग में कुछ कहने को कहा जाये, तब ही बोलते हैं. वह ज्यादातर समय चुप ही रहते हैं.
उन्होंने कहा कि उम्मीदवार तय होने के बाद जब पार्टी के प्रदेश कार्यालय ने उनको प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी और उन्होंने पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि वह सरकारी गाड़ियों का उपयोग नहीं करते और ना ही पार्टी के खर्च पर सफर करते हैं. अगर वह
कहीं प्रचार के लिए जाते हैं तो होटल का किराया भी स्वयं चुकाते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मेदिनीपुर जिले में संगठन के लोग राज्य की गाइडलाइन का पालन करते हैं और साथ ही मेरी सलाह भी मानते हैं. इसके अलावा, वह संगठन में कोई हस्तक्षेप नहीं करते और ना ही भविष्य में ऐसा करने का इरादा है.