
नहर में मिला रस्सी से बंधा शव : पलामू के लापता युवक की औरंगाबाद में हुई पहचान , दोस्त पर हत्या का शक
पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बैंक रोड निवासी 21 वर्षीय छोटू मेहता का शव बिहार के औरंगाबाद जिले में नहर से बरामद हुआ है |छोटू बुधवार शाम से लापता था |परिजनों की खोजबीन के बाद शुक्रवार को हैदरनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी |
शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई
रविवार शाम को बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र से एक अज्ञात शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई |इस तस्वीर को देखकर छोटू के परिजनों ने उसकी पहचान की |नबीनगर पुलिस ने शुक्रवार को बारा फाटक के पास नहर से यह शव बरामद किया था |शव को रस्सी से बांधकर नहर में फेंका गया था |
स्थानीय युवक छोटू को घर से बुलाकर ले गया था
पोस्टमार्टम के बाद शव को औरंगाबाद के सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया था |सोमवार सुबह छोटू के परिजन औरंगाबाद पहुंचकर शव की शिनाख्त की |परिजनों का आरोप है कि बुधवार शाम को हैदरनगर का एक स्थानीय युवक छोटू को घर से बुलाकर ले गया था |उसके बाद वह घर नहीं लौटा |
हैदरनगर पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को पूछताछ के हिरासत में लिया है |शव रस्सी से बंधा होने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है |नबीनगर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करके शव परिजनों के हवाले कर दिया है |
हैदरनगर थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा |
पलामू ब्यूरो चीफ दिव्यांशु तिवारी जी की रिपोर्ट