
पुलिस टीम पर हमले का आरोपी धराया, गया जेल
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने एक घटना के दौरान आरोपियो द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा हमले को लेकर एक आरोपी को शनिवार की दोपहर धर दबोचा। कोतवाली के दरोगा भुवाल सिंह यादव तथा विनोद कुमार चौरसिया फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। लालगंज कोतवाली के पुरवारा कटरा दुग्धा से मुकदमें मे फरार आरोपी नेकपाल उर्फ घनश्याम पटेल का पुत्र अभिषेक पटेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लेकर जेल भेज दिया। बतादें बीती ग्यारह जनवरी को कटरा दुग्धा में सड़क दुर्घटना में गांव के रामसमुझ पटेल की पत्नी कृपाला की मौत हो गयी थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटना से नाराज होकर जाम लगा दिया था। जाम की सूचना पर लालगंज सीओ रामसूरत सोनकर भी देर शाम घटनास्थल पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में सीओ समेत कुछ पुलिसकर्मी चुटहिल हो गये। पथराव को लेकर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा बलवा व सरकारी कामकाज में बाधा समेत दर्जन भर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर रखा है।