
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज लोकसभा सीट पर कांटे के मुकाबले में भाजपा ने सपा को हराकर जीत का परचम फहराया। शुरुआती दौर की गणना में भाजपा के वोटों का मार्जिन कम-ज्यादा भले ही होता रहा लेकिन हर राउंड में सपा पर भारी पड़ती रही। मतगणना के दौरान आधे वोटों की गिनती तक यह स्पष्ट कहना मुश्किल हो रहा थी कि जीत किसकी होगी। शुरुआती चरणों की गिनती में दोनों दलों के नेताओें व समर्थकों की सांसें अटकी रहीं।
भाजपा समर्थक बढ़त को कामयाब रखने के साथ उसमें बढ़ोतरी की दुआ करते रहे तो वहीं सपा के लोग आने वाले चरणों में सपा के लीड करने की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त नजर आए। हालंकि जैसे-जैसे अगले चरणों की गिनती पूरी होती रही भाजपा, धीमी गति से ही सही लगातार बढ़त बनाती रही और 20 राउंड की गणना पूरी होने के साथ यह लगभग तय हो गया कि अब सपा, भाजपा के वोटों की बराबरी करने के साथ उस पर बढ़त नहीं बना पाएगी।
पहले राउंड की गिनती में भाजपा ने 199 वोटों की मामूली बढ़त हासिल की और छह राउंड की गणना पूरी होते होते भाजपा ने सपा पर 10210 मतों से बढ़त बना ली। दोनों दलों के बीच नजदीकी मुकाबला चलता रहा और 12 वें राउंड में भाजपा 16181 वोटों से आगे हो गई। भाजपा की बढ़त का सिलसिला 13 राउंड में कम हुआ और अंतर घटकर 13040 वोटोें का हो गया। इसके बाद अगले दो राउंड तक भाजपा और सपा के बीच वोटों का अंतर बढ़ता रहा लेकिन 16 वें चरण में भाजपा का मार्जिन गिर गया, जिसकी भरपाई अगले चरण में भाजपा ने करते हुए 17 वें चरण में पूरी कर ली।
उसके बाद भाजपा हर अगले चरण की गिनती में धीमी गति से बढ़त बनाती रही और 24 वें चरण की गिनती पूरी होते-होते सपा से 34434 वोटों से आगे निकल गई। हालांकि 25 वे राउंड में यह अंतर फिर घटकर 33077 मतों का रहा गया लेकिन उसके बाद भाजपा लगातार बढ़त बनाने में कामयाब रही और 32 चरणों की गणना पूरी होते-होते वह सपा से 43106 वोटों से आगे निकल गई। इसके बाद हुई मतों की गिनती में भाजपा के जीत के मार्जिन थोड़ी बहुत कम-ज्यादा होती रही और आखिरकार जीत दर्ज करने में कामयाब रही।