A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडशिक्षा

सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक

श्री बंशीधर नगर-प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड के सभी मध्य,उत्क्रमित मध्य, प्राथमिक,उत्क्रमित प्राथमिक व नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

बंशीधर नगर से

श्री बंशीधर नगर-प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड के सभी मध्य,उत्क्रमित मध्य, प्राथमिक,उत्क्रमित प्राथमिक व नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक में बीईईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में प्रयास कार्यक्रम को गम्भीरता से लागू करने का निर्देश दिया.उन्होंने प्रयास कार्यक्रम के उद्देश्यों की विस्तृत

जानकारी देते हुये कहा कि हाउस का निर्माण करते हुए विद्यालय पोषक क्षेत्र के प्रत्येक टोले के नामांकित बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें. ट्रांजिशन, प्रोजेक्ट इंपैक्ट,पुस्तकालय, प्रयोगशाला आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर विद्यालय में लागू करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ वाले सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने कहा कि बिजली, पानी,

Related Articles

शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त रखें तथा विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखें.उन्होंने कहा कि विद्यालय में नहीं आने वाले बच्चों के घर जाकर अभिभावक से मिलकर बच्चों को विद्यालय भेजने का आग्रह करें.उन्होंने ई विद्या वाहिनी में सभी बच्चों का नियमित उपस्थिति दर्ज करने,एमडीएम का एसएमएस प्रतिदिन करने का निर्देश दिया.उन्होंने सीआरसी स्तर पर कॉपी का मूल्यांकन करते हुये आगामी 30 अप्रैल तक परीक्षा फल (रिपोर्ट कार्ड) तैयार कर अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में वितरण करने का निर्देश दिया.

बैठक में बीआरपी श्रीकांत चौबे,प्रकाश कुमार सिंह, सीआरपी संजय कुमार सिंह, प्रशांत कुमार देव,सुबोध कुमार, शोभा पांडेय ,शक्तिदास सिन्हा,बिरेन्द्र प्रजापति, एमडीएम प्रभारी अमित कुमार विश्वकर्मा, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा, राजनाथ राम, अरुण कुमार,सुधीर चौबे,नित्यानंद तिवारी,नरेंद्र श्रीवास्तव ,रागिनी रवानी ,संजीता कुमारी, बिनोद ठाकुर, अलीम अंसारी ,मदन राम, मुनेश्वर मेहता, संजय मेहता, रूबी कुमारी ,अनूप विश्वकर्मा सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!