
*इधर हो रही थी बहन की गोद भराई… उधर हादसे ने ले ली भाई की जान, दोस्त की हालत खराब; मची चीख पुकार*
रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा
बदमाशों की गोद भराई का प्रोग्राम चल रहा था। रजाई ले होटल हाउस गए भाई की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। खुशियाँ पल भर में मातम में बदल गईं। वहीं उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मामला बिछवां थाना क्षेत्र के सहारा गांव का है। गांव निवासी 20 साल मोनू के घर पर शुक्रवार को बहन की गोद भराई का कार्यक्रम चल रहा था। देर शाम रजाई की जरूरत पड़ी तो वह अपने दोस्त शिवम निवासी ग्राम भरथरा, थाना औंछा के साथ होटल हाउस गया।
वहां से रजाई लेकर दोनों घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही अपने गांव के पास इलाके तो तेज धार वाली गाड़ियों ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर विस्फोटक पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कर्मियों को हिरासत में ले लिया। वहां से मोनू को मेडिकल कॉलेज, सैफई में भर्ती कराया गया।
मित्र का अनुमान मित्र
मेडिकल कॉलेज पहुंच पर एल्युमीनियम की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर रिकॉर्ड ही घर में चीख-पुकार मच गई। थाना सैफई पुलिस ने शव को विसर्जन के लिए भेजा। वहीं घायल शिवम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।