
बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने नैनसी यादव को दी बधाई
बानसूर के मरुधर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नैनसी यादव ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.17% अंक प्राप्त कर राजस्थान में चौथा और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस शानदार उपलब्धि पर बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने नैनसी के घर पहुंचकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
*विधायक ने की सराहना*
विधायक देवीसिंह शेखावत ने नैनसी की मेहनत और लगन की सराहना की और कहा कि उनकी इस उपलब्धि ने बानसूर का नाम रोशन किया है। उन्होंने नैनसी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि वह आगे भी इसी तरह मेहनत कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें।
*नैनसी के परिवार ने जताया आभार*
नैनसी के परिवार ने विधायक देवीसिंह शेखावत का आभार जताया और कहा कि उनकी इस यात्रा ने नैनसी के आत्मविश्वास को और बढ़ाया है। नैनसी के परिवार ने विधायक को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी शुभकामनाएं नैनसी के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेंगी।
*नैनसी के उज्ज्वल भविष्य की कामना*
विधायक देवीसिंह शेखावत ने नैनसी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि वह आगे भी इसी तरह मेहनत कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। नैनसी की इस उपलब्धि ने बानसूर के लोगों के लिए एक नई प्रेरणा का संचार किया है।इस दौरान यादव समाज संस्थान के अध्यक्ष सुभाष यादव,एडवोकेट नवीन कुमार,सत्यवीर यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।