
वोटरों को बांटने के लिए ले जाई जा रही थी साड़ियां, पुलिस ने दर्ज किया केस
रुद्रपुर पंचायती चुनाव की सरगर्मियों के बीच आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक गंभीर मामला सामने आया है। रुद्रपुर की यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान निवर्तमान ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्र के पति विपिन जल्होत्र की स्कार्पिओ में भारी मात्र में साड़ियाँ और चुनाव प्रचार सामग्री बरामद की गयी है, जो कथित रूप से वोटरों को प्रभावित करने के लिए ले जाई जा रही थीं। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को अपर उपनिरीक्षक यातायात नारायण दत्त जोशी व सिपाही नवीन नेगी ने डीडी चौक पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो संख्या यूके 06 बीबी 8888 को रोका। वाहन के पीछे ‘ममता ज़लहोत्रा – बीडीसी प्रत्याशी’ व चुनाव चिन्ह ‘अंगूठी’ दर्शाया गया था। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 262 पैक की हुई रंगीन साड़ियाँ और 67 प्रचार सामग्री के पोस्टर- पेम्पलेट मिले। पूछताछ में वाहन चालक प्रदीप कुमार पुत्र शोभित कुमार निवासी नारायणपुर सुंदर कॉलोनी, थाना किच्छा ने बताया कि वह वर्तमान सांसद प्रतिनिधि व ब्लॉक प्रमुख पति विपिन जल्होत्र का निजी चालक है और ये साड़ियाँ वह उनकी पत्नी ममता जल्होत्र के बीडीसी चुनाव प्रचार हेतु वोटरों को बांटने के लिए बाजार से खरीद कर शिमला पिस्तौर क्षेत्र की ओर ले जा रहा था। प्रदीप कुमार ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसे यह कार्य विपिन जल्होत्र के निर्देश पर सौंपा गया था। वाहन की तलाशी में सीटों और डिक्की से अलग-अलग डिब्बों में लवली साड़ीज ब्रांड की कुल 262 साड़ियाँ और प्रचार सामग्री जब्त की गईं, जिन पर प्रत्याशी ममता जल्होत्र के नाम, पद व चुनाव चिन्ह अंकित थे। उपनिरीक्षक मोहन चंद्र जोशी ने बताया कि यह कार्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और भारतीय न्याय संहिता की धारा 174 एवं 223(क) के अंतर्गत अपराध बनता है। चालक के पास साड़ियों या प्रचार सामग्री के कोई वैध कागजात नहीं मिले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इन्हें वोटरों को प्रभावित करने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन को थाने परिसर में खड़ा कर माल को जब्त कर लिया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की रिपोर्ट जीएसटी विभाग को भी भेजी जा रही है ताकि आवश्यक कर संबंधी जांच की जा सके।