
<
बलिया। जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बैरिया पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है । गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा के कुशल निर्देशन और एस एच ओ धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में बैरिया पुलिस बल अवैध शराब माफियाओं की जड़े क्षेत्र से नेस्तनाबूद करने में जुटा हुआ है। जानकारी के अनुसार एस एच ओ धर्मवीर सिं के नेतृत्व में बैरिया पुलिस ने बीते दो दिन में लगभग 35 पेटी अवैध शराब पकड़ने में कामयाबी हासिल की इस दौरान अवैध शराब माफियाओं को जेल की हवा खिलाई गई पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध कच्ची शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोनबरसा चौराहे से बैरिया थाना क्षेत्र के फतेराय के टोला निवासी शंकरदयाल चौधरी को 31पेटी अबैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया।इसके पहले बुधवार को भी पुलिस ने एक शराब के धंधेबाज को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास से अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया था।