
अलीगढ़ न्यूज़
थाना गांधीपार्क व क्रिमिनल इंटेलीजेन्स विंग (नगर) की संयुक्त टीमों को मिली बड़ी सफलता~*
*➡️ अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भण्डाफोड़, 01 शातिर अभियुक्त किया गिरफ्तार*
*➡️ मौके से भारी मात्रा में अवैध निर्मित/अर्द्धनिर्मित शस्त्र व शस्त्र बनाने की सामग्री तथा उपकरण बरामद ।*
*पुलिस कार्यवाही का विवरण-*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ़ श्री संजीव सुमन महोदय के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक के निर्देशानुसार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय श्री कमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अवैध शस्त्र बनाने/बिक्री करने वाले शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गांधीपार्क पुलिस व क्रिमिनल इंटेलीजेन्स विंग नगर टीम की संयुक्त टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त आशीष शर्मा पुत्र लवकुश शर्मा निवासी ग्राम भकरी थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ हाल निवासी बाबा कालोनी थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ को रायल एवेन्यू लाज के समीप खाली पडे पुराने भट्टे से पहले बने एक खण्डहर कमरे से भारी मात्रा में अवैध तमंचे व तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए गिरफ्तार किया गया । बरमदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 309/2025 धारा 111 बीएनएस व 5/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
आशीष शर्मा पुत्र लवकुश शर्मा निवासी ग्राम भकरी थाना विजयगढ़ जनपद अलीगढ़ हाल निवासी बाबा कालोनी थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़
*गिरफ्तारी का स्थान-*
रायल एवेन्यू लाज के समीप खाली पडे पुराने भट्टे से पहले बने एक खण्डहर कमरा थाना गाँधीपार्क अलीगढ़
*फरार अभियुक्त-*
1.राहुल शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी गली नं0 9 डोरी नगर थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़
2.डीसू राघव पुत्र सतेन्द्र सिंह राघव निवासी विकास लोक कालोनी थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़
*बरामदगी-*
अवैध शस्त्र फैक्ट्री निर्मित 21 अवैध तमन्चे 315 बोर व 01 अवैध तमन्चा 12 बोर व 01 तमन्चा 315 बोर अधबना व चार खोखा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण
*पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री शिव प्रसाद सिंह थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़
2.उ0नि0 श्री विनोद कुमार
3.उ0नि0 श्री महेश चन्द्र
4.उ0नि0 श्री उमेश कुमार
5.उ0नि0 श्री सुनील कुमार
6.उ0नि0 श्री मृणाल गुप्ता
7.है0का0 395 राजेश मावी
8.है0का0 347 भूरी सिंह
9.का0 2193 बालक राम
10.का0 2204 गौरव शर्मा
*क्रिमिनल इंटेलीजेन्स विंग नगर टीम-*
1.है0का0 1073 नटवर सिंह
2.है0का0 376 बनी सिंह
3.का0 653 आकाश शर्मा
4.का0 1182 प्रिशुभ मौतला
5.का0 230 सुगन्ध प्रताप सिंह