
शाहजहांपुर – एस एस कॉलेज के अंग्रेज़ी विभाग की 7 छात्राओं ने डॉ बरखा सक्सेना के निर्देशन तथा रचना शुक्ला के सह निर्देशन में लघु शोध कार्य पूर्ण किया है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ राकेश आज़ाद और उपप्राचार्य प्रो. डॉ अनुराग अग्रवाल ने छात्राओं को उनका लघु शोध ग्रंथ प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में पी एच डी करने की सलाह दी। लघु शोध करने वाली छात्राओं में निशा गुप्ता, दीपशिखा, महिमा मिश्रा, अर्चना देवी,अकांशा देवी और नागेश्वरी सम्मिलित थीं।