
*मथुरा वृंदावन–*
*गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह पहुंची वृंदावन बांके बिहारी मंदिर–* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह शनिवार को मथुरा पहुंची। गोपनीय दौरे पर मथुरा के वृंदावन पहुंची। सोनल शाह ने भगवान बांके बिहारी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने वहां पूजा अर्चना किया। सोनल शाह बांके बिहारी मंदिर में करीब 15 मिनट तक रही। गृहमंत्री अमित शाह की पत्नी सोनम शाह शनिवार को सुबह करीब 11 बजे अचानक वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंची। गृह मंत्रालय के सुरक्षा अधिकारियों के साथ अचानक बांके बिहारी मंदिर पहुंची सोनल शाह के पहुंचने की जानकारी मिलते ही मथुरा पुलिस अलर्ट हो गई। तत्काल सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह कोतवाली प्रभारी वृंदावन आनंद शाही पुलिस बल के साथ उनकी सुरक्षा के लिए बांके बिहारी मंदिर पहुंच गए।
*बांके बिहारी जी की दहरी पर लगाए इत्र, मंदिर के पुजारी ने भेंट किया प्रसाद–* बांके बिहारी मंदिर पहुंची अमित शाह की पत्नी सोनल शाह को यहां सबसे पहले मंदिर के पुजारी ज्ञानेंद्र गोस्वामी और बालकिशन गोस्वामी ने पूजन अर्चना कराया सोनल शाह ने सबसे पहले बांके बिहारी की देहरी पर इत्र से मालिश की। इसके बाद उसे पर रोली से स्वास्तिक बनाया। सोनल शाह ने इस दौरान भगवान बांके बिहारी जी के फल और मिठाई का प्रसाद अर्पित किया। करीब 15 मिनट तक मंदिर में रहने के दौरान सोनल शाह ने मंदिर के पुजारी ने उनको भगवान बांके बिहारी जी का प्रसाद और प्रसादी अंगवस्त्र भेंट किया। इसके साथ ही उनको भगवान की बांसुरी और मोर मुकुट भी दिया गया। बांके बिहारी मंदिर पहुंची सोनल शाह इस दौरान पूरे भक्ति भाव में नजर आई। दर्शन करने के बाद सोनम शाह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गई। इस दौरान अमित शाह की पत्नी सोनम शाह मीडिया से दूरी बनाए रखी।