
अलीगढ़ न्यूज़
*➡️ साइबर ठगी के अन्तर्राज्यीय गैंग का किया भण्डाफोड़*
*➡️ साइबर सेल व थाना क्वार्सी पुलिस की संयुक्त टीमों को मिली सफलता*
*➡️ हार्डवेयर का सामान बेचने के नाम पर एडवांस के रूप में रुपये लेकर साइबर ठगी करने वाले 02 शातिर अभियुक्त किये गिरफ्तार*
*➡️ कब्जे से 02 मोबाइल फोन, 03 सिम कार्ड व एक पासबुक बरामद ।*
*➡️ अभियुक्तों के विरुद्ध तीन राज्यों (उ0प्र0, बिहार एवं राजस्थान) में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर दर्ज हुई हैं कुल 11 शिकायतें ।*
*पुलिस कार्यवाही का विवरण-*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अलीगढ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल साइबर क्राइम महोदय के कुशल पर्यवेक्षण/नेतृत्व में गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के अन्तर्गत सब-पोर्टल प्रतिबिम्ब पर संदिग्ध मोबाइल नं0 8445682388 की जांच के दौरान उक्त मोबाइल नम्बर पर 6 अन्तर्राज्यीय एनसीआरपी शिकायत दर्ज प्रदर्शित हो रही थी। उपरोक्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए नये संदिग्ध मोबाइल नम्बर 9068112370, 7668589716 प्राप्त हुए। उक्त मोबाइल नम्बरों पर और 5 अन्य राज्यों की एनसीआरपी शिकायत मिली, उपरोक्त कुल 11 शिकायतों का गहनता से जांच में अभियुक्त 1. अभिषेक गुप्ता पुत्र किशोर कुमार गुप्ता निवासी गोकुल वाटिया नियर हनुमान मन्दिर अलीगढ, 2. शैलेन्द्र पुत्र अशोक कुमार निवासी चंगुनपुर जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी देवसैनी क्वार्सी बाईपास जनपद अलीगढ के नाम प्रकाश में आये। जिन्हे देवसैनी नाला रोड से कुछ दूर खाली पडे प्लॉट की बाउड्री वॉल के पास से गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 625/2025 धारा 319(2)/318(4)/112(2) बीएनएस व 66(डी) आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा देश के अन्य राज्यों राजस्थान, बिहार तथा उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में लोगों के साथ पिछले 2 साल से हार्डवेयर का सामान बेचने के नाम पर एडवांस रूपये खाते में डलवा कर साइबर फ़्रॉड किया जा रहा था । इनके द्वारा अन्तर्राज्यीय कुल 11 शिकायतो में 1,40,580/- रूपये की ठगी की गयी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.अभिषेक गुप्ता पुत्र किशोर कुमार गुप्ता निवासी गोकुल वाटिया नियर हनुमान मन्दिर अलीगढ
2.शैलेन्द्र पुत्र अशोक कुमार निवासी चंगुनपुर जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी देवसैनी क्वार्सी बाईपास जनपद अलीगढ़
*गिरफ्तारी का स्थान-*
देवसैनी नाला रोड से कुछ दूर खाली पडे प्लॉट की बाउड्री वॉल के पास से
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अभिषेक-*
मु0अ0सं0 1128/2024 धारा 115(2)/351(3)/352 बीएनएस थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़
*नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी)-*
Sr. No. Acknowledgement Police Station District/State
1. 23109240110250 RAMCHANDRA MISSION SHAHJAHANPUR/UP
2. 30508240034108 HAJIPUR SADAR VAISHALI /BIHAR
3. 33104250043684 DELHI GATE MEERUT/UP
4. 33105240059682 SIKANDARA AGRA/UP
5. 33105240059688 SIKANDARA AGRA/UP
6. 30505250030505 MOKAMAH PATNA/BIHAR
7. 23108230066630 KHAMPAR DEORIA
8. 32712230059545 RAMGANJ AJMER/RJ
9. 33108230115138 KHAMPAR DEORIA
10. 33109230135995 JAMUNAPAR MATHURA
11. 33109230136043 JAMUNAPAR MATHURA
*बरामदगी-*
कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 आईफोन, 03 सिम कार्ड व एक खाता पासबुक
*पुलिस टीम-*
1.अप0 निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
2.व0उ0नि0 श्री नौशाद अली खान थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
3.उ0नि0 श्री राहुल चौधरी प्रभारी साइबर सेल जनपद अलीगढ
4.स0उ0नि0 (क0ऑ0) प्रदीप कुमार थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ
5.स0उ0नि0 (क0ऑ0) विश्वजीत साइबर सेल जनपद अलीगढ
6.आरक्षी राजीव कुमार साइबर सेल जनपद अलीगढ
7.आरक्षी रिंकू साइबर सेल जनपद अलीगढ
8.आरक्षी अर्जुन मलिक थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ