
पहले मोबाइल चोरी किया , फिर ट्रांसफर कर दिए रुपये
इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव बेलौठ निवासी एक व्यक्ति की जेब से पैंठ में मोबाइल पार कर दिया । चोरी के मोबाइल से अकाउंट से 69 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए । पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है । गांव बेलौठ निवासी प्रेम शंकर शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा का कहना है कि वह सोमवार को कस्बा में लगने वाली पैंठ में सब्जी खरीदने आए थे । यहां किसी चोर ने उनकी जेब मोबाइल पार कर दिया । मोबाइल चोर ने उनके अकाउंट से 69 हजार रुपये किसी साबिर खान के व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिए हैं । मंगलवार चुनाव होने के कारण वह थाने नहीं आए । बुधवार को उन्होंने पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र दिया । इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी पंजीकृत की गई है । जांच करके कार्रवाई की जाएगी ।