कौशाम्बी में पकड़ा गया कौशल गैंग का सदस्य
पंजाब पुलिस व कौशाम्बी एसओजी टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया है।

कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में पंजाब के बहुचर्चित कौशल चौधरी गैंग के सदस्य को पंजाब पुलिस व कौशाम्बी एसओजी टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया युवक शनश्याम विश्वकर्मा पुत्र संतोष कुमार विश्वकर्मा बेनीराम कटरा पूरे घाषी थाना सरांय अकिल का रहने वाला है।वह करारी थाना क्षेत्र के बैसकांटी गांव में अपने ननिहाल में छिपा था।पुलिस ने घनश्याम विश्वकर्मा को पंजाब के बड़े आपराधिक गैंग का सदस्य बताया है।पकड़े गए युवक पर पंजाब ,आसाम,पश्चिम बंगाल व मुम्बई में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात बताई गई है।पकड़ा गया युवक पाँच करोड़ की फिरौती मांगने व बिजनेस मैन के प्रतिष्ठान पर ताबड़तोड़ फ़ायरिग मामले में क्राइम नम्बर 17/24 थाना महिलपुर जनपद होशियार पुर पंजाब से वांछित था।युवक की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस ने कौशाम्बी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को मामले की जानकारी दी।जिस पर एसपी कौशाम्बी ने पंजाब पुलिस टीम के साथ एसओजी कौशाम्बी की टीम लगाई।पकड़े गए युवक घनश्याम विश्वकर्मा को गिरफ्तारी के बाद पंजाब इन्वेस्टिगेशन टीम पंजाब लेकर रवाना हो गई। रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी।